Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन, सदमे में सियासत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।19 मई 2021 प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण (COVID-19) के बीच राजस्थान की राजनीतिक क्षेत्र से भी दुखद खबर सामने आई है. धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का कोरोना से निधन हो गया है. गौतम लाल मीणा का अपने क्षेत्र में मजबूत प्रभुत्व था. प्रदेश में कोरोना से विधायक की यह चौथी मौत है. गौतम लाल मीणा के निधन पर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर छा गई है.

इससे पहले किरण माहेश्वरी, कैलाश त्रिवेदी और गजेन्द्र सिंह शक्तावत का कोरोना से निधन हो चुका है. दो कांग्रेस और दो बीजेपी विधायकों की कोरोना से मौत हुई है. मीणा के निधन के बाद अब और सीट पर राजस्थान में उपचुनाव होगा. हाल ही में प्रदेश में तीन सीटों पर उपचुनाव हुआ है.

राजस्थान की राजनीति (Politics) के लिये बीते कुछ माह काफी मुश्किल भरे रहे: 
राजस्थान की राजनीति (Politics) के लिये बीते कुछ माह काफी मुश्किल भरे रहे हैं. इस दौरान प्रदेश अपने पांच विधायकों (5 MLAs) को खो चुका है. चारों ही विधायकों का निधन बीमारी (Disease) के कारण हुआ है. दुनिया को असमय अलविदा कहने वाले पांच विधायकों में से 3 कांग्रेस और 2 बीजेपी के थे. इनमें चार विधायकों की जान कोरोना महामारी ने ले ली.

error: Content is protected !!