
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।12 मई 2021। बुधवार को जारी की गयी पहली लिस्ट में 501 पॉजीटिव मिले थे । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने शाम को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है । सुबह मिले 501 के बाद शाम को दूसरी लिस्ट में 178 पॉजीटिव मिले है । बीकानेर में आज कुल 2345 सैंपल में से 679 पॉजीटिव मिले है वहीं 799 रिकवर हुए है,कुल एक्टिव केस- 8101,इंस्टिट्यूशनल आइसोलेट- 48
होम क्वारेन्टइन- 7082,कन्टेन्टमेंट जोन- 9,352 माइक्रो कंटेनमेंट










अन्य समाचार
जिले में 43 कांस्टेबल बनेंगे हेड कांस्टेबल 227 में से 207 अभ्यर्थी पास जल्दी ही होगा शारीरिक परीक्षण और इंटरव्यू।
क्षेत्र की बड़ी खबर। बेटे को तालाब में फेंका, बचने लगा तो धक्का दिया। बेटे को डूबाने की कोशिश में खुद डूबा।
स्कूल बस और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर,10 स्कूली बच्चे घायल