Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ राष्टीय मानवधिकार एव आरटीआई जागरूकता संग़ठन 9 वे दिन लगातार कर रहा है सराहनीय कार्य जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।5 मई 2021। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संघठन श्रीडूंगरगढ़ के द्वारा लगातार 9वे दिन भी मुख्य बाजार गांधी पार्क के पास काढ़ा वितरण का कार्यक्रम चालू रहा
आज राजकीय चिकित्सालय में ओर बाहर मौजूद आमजन को काढ़ा वितरण किया गया तथा मुख्य बाजार में भी काढ़ा पिलाया गया । बीकानेर जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने बताया कि संगठन द्वारा काढ़ा वितरण के कार्यक्रम को आगामी रविवार तक स्थगित करके सोमवार से पुनः साप्ताहिक वितरण किया जाएगा
तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल गोदारा,
शहर अध्यक्ष भंवरसिंह शेखावत के साथ राजेश शर्मा,कांति पुगलिया,हीरालाल पुगलिया,संतोष विनायकिया,ओमप्रकाश ओड,अशोक महावर,सांवरमल सोनी,मेघराज आंवला,हुकमुराम मोरवानी,विमल शर्मा,रमाकांत झंवर,गौरीशंकर माली,रामुनाथ जाखड़,बाबुलाल रेगर सहयोगी रहे

error: Content is protected !!