Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सब्जीमंडी के दुकानदारों ने सब्जीमंडी को किया अनिश्चितकालीन बन्द ।जानिए बड़ी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।5 मई 2021। प्रशासन द्वारा लगातार कोविड गाइडलाइन की पालना के नाम पर व्यापारियों के साथ तानासाही रवैया का बर्ताव किया जा रहा है।बाजार में लगातार दुकानों के चालान काटे जा रहे हैं आज सुबह व्यापार मंडल की तरफ से अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद कर दिया वही अभी सब्जी मंडी के व्यपारियो ने आपात मीटिंग बुलाकर सब्जी मंडी को भी अनिश्चितकालीन बन्द कर दिया है सब्जी मंडी के दुकानदार बहुत ज्यादा संख्या में मौजूद रहे कर ये एलान किया जिसमें बनवारीलाल खंडेलवाल,अशोक महावर,अनिल पंवार,सांवरमल प्रजापत, श्रीकांत माली,मनोज गौड़,किशन माली,शरीफ कुंजड़ा,शरीफ मुंशी,अमित माली,सिकंदर तेली,L.K. शरीफ,जसवंत गौड़,मनीष गौड़,संजय प्रजापत,गोविंद गौड़,निर्मल माली,राजू प्रजापत,राजू तंवर,पवन माली,सीताराम,देवकिशन गौड़,साज़िद खान,नागराज, आरिफ,इमरान सानू,यूसुफ गनी, फारूक लालचन्दमौची,लियाकत,असगर,रफीक,राजू खान,विष्णु गुरावा, कैलाश रेगर,नानू जाट इदरीश,वाहिद,आदिल,प्रभु महावर आदि

 

error: Content is protected !!