
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।5 मई 2021। प्रशासन द्वारा लगातार कोविड गाइडलाइन की पालना के नाम पर व्यापारियों के साथ तानासाही रवैया का बर्ताव किया जा रहा है।बाजार में लगातार दुकानों के चालान काटे जा रहे हैं आज सुबह व्यापार मंडल की तरफ से अनिश्चित काल के लिए बाजार बंद कर दिया वही अभी सब्जी मंडी के व्यपारियो ने आपात मीटिंग बुलाकर सब्जी मंडी को भी अनिश्चितकालीन बन्द कर दिया है सब्जी मंडी के दुकानदार बहुत ज्यादा संख्या में मौजूद रहे कर ये एलान किया जिसमें बनवारीलाल खंडेलवाल,अशोक महावर,अनिल पंवार,सांवरमल प्रजापत, श्रीकांत माली,मनोज गौड़,किशन माली,शरीफ कुंजड़ा,शरीफ मुंशी,अमित माली,सिकंदर तेली,L.K. शरीफ,जसवंत गौड़,मनीष गौड़,संजय प्रजापत,गोविंद गौड़,निर्मल माली,राजू प्रजापत,राजू तंवर,पवन माली,सीताराम,देवकिशन गौड़,साज़िद खान,नागराज, आरिफ,इमरान सानू,यूसुफ गनी, फारूक लालचन्दमौची,लियाकत,असगर,रफीक,राजू खान,विष्णु गुरावा, कैलाश रेगर,नानू जाट इदरीश,वाहिद,आदिल,प्रभु महावर आदि













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी