Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ममता तेरा खूनी खेला बन्द करो बन्द करो” के नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर गांव में शोशल डिस्टेंस के साथ कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन किया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।5 मई 2021। पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस की हिंसा,हत्या व लूटपाट के विरोध में राष्ट्रीयव्यापी विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ताओं ने शोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सीमित संख्या में काली पट्टी बांधकर ,हाथों में तख्तियां लेकर, बंगाल के तृणमूल कॉंग्रेस और ममता के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन किया । शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने बताया कि बंगाल में तृणमूल कॉंग्रेस की हिंसा के तांडव के जो विभत्स दृश्य सामने आ रहे है वह काफ़ी चिंताजनक,डरावने और दुर्भाग्यपूर्ण है चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के अन्दर भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई ,कई कार्यकर्ता गम्भीर रूप से घायल है पार्टी के कई कार्यकर्ताओं के घर और दुकानें जला दी गई है बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के सरंक्षण में हो रही इस हिंसा,लूटपाट और निर्दोषों की हत्या का राजस्थान प्रदेश भाजपा और जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के निर्देशन पर आज भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल इसका राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करती है कार्यकर्ता अपने-अपने घर पर ही शोशल मीडिया के माध्यम से ममता सरकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे । विरोध प्रदर्शन में शोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए काली पट्टी लगाकर नारे लगाते हुए भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में चैयरमेन मानमल शर्मा,मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,पार्षद जगदीश गुर्जर,महामंत्री महेश राजोतिया,महामंत्री प्रदीप जोशी,पूर्व पार्षद संजय शर्मा,तरुण छापोला,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,निखिल दर्जी आदि शामिल रहे ।

मोमासर भाजपा द्वारा बंगाल हिंसा पर प्रदर्शन –

आज मोमासर भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा करवाई जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, लूटपाट व मारपीट के विरूद्ध में हाथ पर काली पट्टी व हाथ में “ममता बनर्जी हाय हाय, ममता बनर्जी मुर्दाबाद, लोकतंत्र में तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी” के स्लोगन लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, भाजपा के नोखा विधानसभा विस्तारक जितेंद्र सैनी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, भाजयुमो मोमासर मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, नानूराम गोदारा, अमराराम बेरा, सुंदर भार्गव, बाबूलाल प्रजापत, सरवन भारद्वाज, रमाकांत शर्मा सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए व आक्रोश जताया गया।।

error: Content is protected !!