Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ शहर में सफ़ाई अभियान करवाते हुए एस आई सहित कर्मचारियों का निरीक्षण करते हुए मौजूद मिलें चैयरमेन मानमल शर्मा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में हर समय सक्रिय रहते है नवनिर्वाचित चैयरमेन मानमल शर्मा, शहर में सफ़ाई सहित पालिका सम्बधित कार्य अब तेज़ी से हो रहे है जब से मानमल शर्मा चैयरमेन बने है तब से शहर में सफ़ाई कार्य जोरों पर है यही दृश्य आज फ़िर पालिका क्षेत्र में देखने को मिला एस आई कि देखरेख में चेम्बर और गन्दगी की सफाई कर रहे थे कर्मचारि और मौके पर मौजूद चैयरमेन मानमल शर्मा भी निरीक्षण करते हुए दिखाई दिए ।इस दौरान उनके साथ पार्षद विक्रम सिंह,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश भी मौजूद थे ।
चैयरमेन मानमल शर्मा सुबह-सुबह दो घंटे शहर का निरीक्षण करते है उसके बाद नगरपालिका पहुंचकर जनसमस्याओं के समाधान में लग जाते है औऱ सभी कर्मचारियों को काम में लगाये रखते है ।

error: Content is protected !!