Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजकीय गोदावरी देवी उमाराम आसोपा स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा ने कोरोना वेक्सिनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।26 मार्च 2021। बीकानेर देहात द्वारा जारी कोरोना वैक्सीनेशन हेल्प डेस्क के तहत आज श्रीडूंगरगढ़ में राजकीय गोदावरी देवी उमाराम आसोपा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कालुबास में वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री शोभाचन्द जी आसोपा,जिला संयोजक रमेश मूंधड़ा,युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश,पार्षद रजत आसोपा,कार्यकर्ता सुरेन्द्र चुरा ने वृद्ध जनों को टिकाकरण लगाने में हेल्प डेस्क के रूप में सेवा दी और लोगों को कोरोना वैक्सीन टिकाकरण के लगाने के लिए जागरूक किया ।
इस दौरान वरिष्ठ कार्यकर्ता शोभाचन्द आसोपा ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाकर हम सबको मार्गदर्शित किया है कि यह वैक्सीन ही इस कोरोना महामारी को मिटाने के लिए एक रक्षारूपी हथियार है और यह हम सबको लगवाना चाहिए ताकि इस कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त किया जा सके । इसी बीच जिलासंयोजक रमेश मूंधड़ा कोरोना वैक्सीनेशन हेल्पडेस्क के रूप में कार्य करते हुए लोगों को टिकाकरण के लिए प्रेरित किया और सभी को मास्क का उपयोग करने के जागरूकता का संदेश दिया ।

error: Content is protected !!