Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर चंद मिनटों में सफेद चादर में लिपटा रेगिस्तान, भारी ओलावृष्टि से फसलें खराब

 

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 10 मार्च 2021।

आपने रेगिस्तान में हमेशा धूल भरी आंधी को उड़ते हुए देखा होगा, लेकिन आज ऐसा नजारा देखा गया कि रेगिस्तान के रेतीले टीलों पर बर्फ की चादर बिछ गई. बीकानेर क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दो दिन से बदले अचानक मौसम  के कारण महाजन क्षेत्र के बखुसर दुलचासर, करणाना ताल, सुईं सहित कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि  हुई. जिसके कारण रेतीले टीलों पर बर्फ की सफेद चादर छा गई.

वहीं, नलकूप और नहरी क्षेत्र में जो फसलें पकाव पर थी उनका भारी नुकसान होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. हालांकि अभी भी क्षेत्र में तेज बारिश का दौर चल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण आगामी दो-तीन दिनों तक जिले के कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी या ओलावृष्टि हो सकती है.

वहीं, किसान अचानक बदले मौसम  के कारण परेशान होते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस समय इसबगोल चना गेहूं व सरसों की फसलें पूरी तरह पकाव पर है. पकाव के ऊपर आई फसल पर ओलावृष्टि होने से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा ही वहीं दूसरी फसल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

error: Content is protected !!