
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।9 मार्च 2021।
पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी लोगों को जमकर सता रही है. दिन और रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है, लेकिन आज से मौसम ने अचानक करवट ली. क्षेत्र में आज सुबह हल्के कोहरा छाया हुआ है और आसमान में घने बादल। इसी के साथ किसानों की चिंता बढ़ गई ।
इस दौरान भरतपुर, सीकर और बीकानेर के कई हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई तो वहीं छिट-पुट जगहों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई. मौसम केन्द्र जयपुर की ओर से मौसम को लेकर अगले 5 दिनों का बुलेटिन जारी किया गया. मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि “उत्तर पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं मंगलवार को भी उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में दोपहर बाद धूलभरी हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है.













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ में हुई भाजपा मोमासर मंडल कार्यसमिति की बैठक, सांवतसर में हुई भाजपा बापेऊ मंडल कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न, पंचायत समिति में पौधारोपण करके पर्यावरण सरंक्षण का दिया संदेश।
बिग ब्रेकिंग । केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेगवाल पहुंचे श्रीडूंगरगढ़। कार्यकर्ता कर रहे है स्वागत।
इस विटामिन की कमी वाले लोगों को खाना चाहिए बैंगन, साथ ही मिलेंगे ये 2 अन्य खनिज भी