
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।8 मार्च 2021।
श्री डूंगरगढ़ के ठुकरियासर गाँव में सड़क पर तीन जगह मोड़ गाड़ियों की तेज रफ्तार होने के कारण हर रोज प्रत्येक सप्ताह में तीन चार दुर्घटना होती रहती हैं आबादी क्षेत्र में प्रवेश होते ही बस स्टैंड व स्कूल के सामने रॉड पर तेज रफ्तार से हो रहे हादसों से ग्रामीण परेशान हो गये हैं ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी ने बताया कि कल दोपहर में तेज रफ्तार पिकप ने दो बच्चों को टक्कर मार दी दोनो को गभीर चोट आई जिसका इलाज पीबीएम में चल रहा है कल भी ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर तीन जगह जल्द से जल्द स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए प्रशासन को बोला था आज आडसर के टोल नाका प्रभारी को ज्ञापन सौंपा स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए पाबन्द किया
आरएसआरटीसी विभाग बीकानेर पीडी को वाट्सप के माध्यम ज्ञापन की कॉपी भेज दी गई हैं ग्रामीणों ने प्रशासन को पन्द्रह दिन के अंदर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए कहां हैं सरस सेना अध्यक्ष हनुमानसिंह गोदारा ने कहाँ की प्रशासन स्पीड ब्रेकर पन्द्रह दिन के अंदर नहीं लगाएगा तो श्री डूंगरगढ़,सरदारशहर मुख्य रोड़ को बंद कर सभी ग्रामवासी विरोध प्रकट करेंगे पंच तोलाराम जाखड़ कोजूराम दुसाद विजयपाल सारस्वत रामगोपाल गोदारा चेतन गांधी ने मिलकर टोलनाका प्रभारी व पीडी को ज्ञापन सौंपा।















अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर