
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।28 फरवरी 2021।
महाशिवरात्रि को नजदीक देखकर शिव भक्तों में भी अभी से जोश छा गया है आज गाँव ठुकरियासर मे शिव भक्तों ने शिव धोरे पर मीटिंग बुलाई ओर युवाओं ने 11 मार्च को महाशिवरात्रि के पवन उत्सव को शिव धोरे पर मनाने की घोषणा की ओर रात्रि जागरण में राजू कनावारी एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति देंगे मुन्नीराम शर्मा कालूराम सोनी पेमनाथ सिद्ध सांवरमल गोदारा भगवानाराम हेतराम सारण किसनाराम रेखाराम गोदारा महेंद्र दुसाद मुन्नीराम गोदारा गजानन्द नाईं गणेश गोदारा भैरुसिंह बिका व हनुमानसिंह गोदारा शिव धोरे पर उपस्थित हुए गोदारा ने कहां शिव धोरा हमारे पूर्वजों की धरोहर है इसको सँजोकर रखना युवा शक्ति का परम कर्तव्य है महाशिवरात्रि के जागरण के बाद शिव धोरे पर आगे के लिए बुजुर्गों व युवाओं से चर्चा कर आगे की योजना बनाकर इस अनमोल धरोहर को फिर से विकसित करेंगे।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर