
श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।28 फरवरी 2021।
आज शेरेरा उपखंड की बैठक राजेरा ग्राम में रखी गई जिसमें डूंगरगढ से पधारे राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के बीकानेर विभाग के विभाग बौद्धिक प्रमुख श्री प्रदीपजी कौशिक व बड़ा बास से पधारे श्रीमान् जियानाथ जी सिद्ध ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया प्रदीपजी ने नोखा जिले का वृत बताते हुए कहा कि पूरे जिले के 75 मंडलों के सभी गांवों तक कार्यकर्ता पहूंचे और सभी कार्यकर्ताओं ने यह कार्य बड़ी निष्ठा और कर्मठता से किया पूरा हिन्दू समाज इस कार्य के लिए उत्साहित था संघ केवल शाखा चलाता है लेकिन स्वयंसेवक समाज में सभी सामाजिक कार्य करता है अब अपना आगे का कार्य उपखंड के सभी गांवों में संघ की शाखा लगाना है शाखा के माध्यम से शारीरिक, बौद्धिक विकास ही नहीं होता बल्कि शाखा के माध्यम से नशामुक्ति, स्वच्छता, प्रर्यावरण व जलाशयों की साफ सफाई तथा अनेक धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आदि कार्य भी किये जाते हैं कार्यक्रम में पधारे देशनोक खंड के सहखंड कार्यवाह श्री गौरीशंकर जी गेधर ने बताया देशनोक खंड के 5 उपखंड,16 मंडलों के सभी 74 गांवों के 30600 परिवारों में से 24485तक कार्यकर्ता पहूंचने में सफल रहे शेरेरां उपखंड के सभी 18 गांवों के सभी हिंदू परिवारों तक रामजी का संदेश पहुंचाने में सफल रहे| बड़ा बास के राजेन्द्र जी ने संगठन मंत्र व कल्याण मंत्र करवाया भाजपा की आई टी सेल के कार्यकर्ता श्री कोजूराम जी सारस्वत ने कार्यक्रम का धन्यवाद कथन रखा श्री मालदास जी स्वामी श्री संपत जोशी जी श्री दामोदर सारस्वत जी श्री ख्यालीराम जी मुण्ड संपत मुंड श्री राधेश्याम जी श्री राजेन्द्र सारस्वा जी श्री शंकरलाल जाखड श्री गणपत गोदारा व भाई गजानंद सारस्वा सीताराम सियाग श्रवण सारस्वत लालचन्द पोटलियां प्रेमराज प्रजापत ओंकार मल कमल भादाणी रामरख प्रजापत लिखमाराम पवन सारस्वत सहित सभी राम भक्तों के साथ।













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर