Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा के शहर मंडल ऒर मोमासर मंडल के परीक्षण शिविर का दूसरा दिन सम्पन जाने पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ लाइव न्यूज।18 फरवरी 2021।

भारतिय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा आयोजित मंडल प्रशिक्षण शिविर का समापन द्वितीय दिन गुरुवार को हुआ। भाजपा श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सुबह 10 बजे प्रथम सत्र का शुभारंभ वर्ग गीत के माध्यम से किया।

प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता जिला मंत्री कौशल शर्मा ने हमारी कार्य पद्ति एवं संगठन सरंचना में हमारी भूमिका पर प्रकाश डाला।द्वितीय सत्र में जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत प्रदेश में वर्तमान कोंग्रेस सरकार के शाशनकाल की विफलताओं पर प्रकाश डाला। तृतीय सत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य ने आज के भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा व विचार परिवार की भूमिका पर प्रकाश डाला। चतुर्थी सत्रभूमिका पर प्रकाश डाला। पंचम सत्र कार्तिक गुप्ता जिला संयोजक आईटीसेल ने सोशल मीडिया का उपयोग पर प्रकाश डाला ।

जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम सब खडे रहेंगे भाजपा के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के कारण संगठन प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं !
शिविर के अंतिम सत्र में मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, शिविर कार्यक्रम की देखरेख में महामंत्री महेश राजोतिया और महामंत्री प्रदीप जोशी रहे ।
शिविर प्रशिक्षणार्थी में पार्षदगण,प्रतिनिधि,प्रत्याशी और मण्डल कार्यकारिणी के सदस्यों ने प्रशिक्षण लिया ।
मंच संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष के भवानी प्रकाश तावनिया ने किया ।

मोमासर मंडल

आज प्रजापति भवन मोमासर में केंद्रीय प्रशिक्षण विभाग द्वारा भारतीय जनता पार्टी मोमासर मंडल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।
जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, बीकानेर नगर निगम के पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भंवरलाल जांगिड़, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री मदनलाल स्वामी व आईटी सेल बीकानेर शहर जिला संयोजक सुशील आचार्य रहे।

शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन व भारत माता के जयकारे के साथ किया गया।
जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गणों को पार्टी की रीति-नीति, अनुशासन, केंद्र सरकार की नीति, केंद्र सरकार की योजना और कांग्रेस सरकार की विफलताओं के साथ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी दीनदयाल उपाध्याय जी के देश के प्रति योगदान के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई।
प्रजापति भवन में प्रशिक्षण शिविर के दौरान मंडल अध्यक्ष गंगाधर शर्मा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुभाष कमलिया, पूर्व मंडल महामंत्री जीतू सैनी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विक्रम सिंह पंवार, पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ प्रकल्प के जिला संयोजक सुनील तावणीयां ,महामंत्री प्रेम नायक, उपाध्यक्ष लूणाराम नाई, भाजयुमो के मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!