Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

10 फरवरी 2021 जानिए आज का पंचांग, ये रहेगा शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 10 फरवरी 2021।

पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाम के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं. तो ऐसे में आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल…

शुभ मास- माघ मास कृष्ण पक्ष
शुभ तिथि चतुर्दशी रिक्ता संज्ञक तिथि रात्रि 1 बजकर 9  मिनट तक तत्पश्चात अमावस्या तिथि रहेगी. चतुर्दशी तिथि को अग्नि विषादिक कार्य, उग्र कार्य, बंधन इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. चतुर्दशी तिथि में जन्मे जातक धर्मात्मा, धनवान, बुद्धिवान,भाग्यवान, पराक्रमी होते हैं.

राहुल गांधी का राजस्थान दौरा: 5 जगह करेंगे किसान सभा, रूपनगढ़ में होगी ट्रैक्टर रैली, यह रहा पूरा कार्यक्रम

उत्तरा षाढ़ा “ध्रुव -ऊर्ध्व मुख ” संज्ञक दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा. उत्तरषाढ़ा नक्षत्र मे बोरिंग, शिल्प, विद्या आरम्भ, वास्तु शांति इत्यादि कार्य विशेष रूप से सिद्ध होते हैं. उत्तरषाढ़ा नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक स्वतन्त्र विचारों वाला, कठोर मेहनत करने वाला, धनवान, बुद्धिमान होता है, आज्ञाकारी, धर्मपरायण होते हैं.

चन्द्रमा – सम्पूर्ण दिन मकर राशि में संचार करेगा

व्रतोत्सव –  मास शिवरात्रि, व्यतिपात पुण्यं

राहुकाल – दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक

दिशाशूल – बुधवार को उत्त्तर दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से गुड़, धनिया खा कर निकले.

आज के शुभ चौघड़िये – सूर्योदय से प्रातः 9.56  तक लाभ अमृत का, प्रातः 11.19 मिनट से दोपहर 12.41 मिनट तक शुभ और दोपहर 3.26 मिनट से सूर्यास्त तक चर, लाभ का चौघड़िया

error: Content is protected !!