Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चलते ट्रक का टायर फटा, अनियंत्रित होकर पिकअप को मारी टक्कर, 2 महिलाओं समेत 4 की मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज 22 फरवरी 2021।

चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके में हुये भीषण सड़क हादसा  में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत  हो गई और 17 लोग घायल हो गये. हादसे के शिकार हुये लोग हरियाणा और राजस्थान  के हैं. हादसे में मारे गये सभी चारों लोग हरियाणा के रहने वाले थे. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. वहां आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा. हादसा चलते हुये ट्रक का टायर फटने से हुआ.

पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को देर शाम तारानगर-सरदारशहर रोड पर बुचावास गांव के पास हुआ. वहां एक ट्रक का चलते हुये अचानक टायर फट गया. इससे वह अनियंत्रित हो गया और उसने सामने से आ रही पिकअप को गलत साइड जाकर टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप में सवार दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग ने गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप में राजस्थान के 4 लोगों के अलावा अन्य सभी हरियाणा राज्य के बताये जा रहे हैं.

पिकअप सवार लोग ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे

पिकअप में सवार लोग चूरू के ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे. इनमें चार ददरेवा और शेष सभी लोग हरियाणा के थे. सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस तथा निजी वाहनों की मदद से पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. बाद में वहां से कई घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू जिला मुख्यायल के राजकीय भरतिया अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में दो जनों की मौके पर मौत हो गई थी. जबकि 12 साल के एक बालक और एक अन्य घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कलक्टर और एसपी पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर सांवरमल वर्मा और एसपी नारायण टोगस समेत पीएमओ डॉ. एफएच गौरी और पुलिस उपाधीक्षक चूरू शहर ममता सारस्वत अस्पताल पहुंचे. मृतकों की शिनाख्त हरियाणा की कलावती, भतेरी, मोनू एवं रामनारायण के रूप में हुई है.

error: Content is protected !!