Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

18 फरवरी 2021: पंचांग में जानें आज का राहुकाल, शुभ मुहूर्त; तिथि और दिशाशूल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।18 फरवरी 2021।

पंचांग का हिंदू धर्म में शुभ व अशुभ देखने के लिए विशेष महत्व होता है. पंचाम के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुहूर्त, शुभ तिथि, नक्षत्र, व्रतोत्सव, राहुकाल, दिशाशूल और आज शुभ चौघड़िये आदि की जानकारी देते हैं. तो ऐसे में आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल…

शुभ मास-  माघ मास शुक्ल  पक्ष
शुभ तिथि षष्ठी नन्दा संज्ञक तिथि प्रातः 8 बजकर 18 मिनट तक तत्पश्चात सप्तमी तिथि रहेगी. षष्ठी तिथि को यथा आवश्यक विवाहादि मांगलिक कार्य, गृहारम्भ, संस्कार सम्बंधित कार्य शुभ माने जाते हैं. पर पितृ कर्म वर्जित माना जाता है. षष्ठी तिथि में जन्मे जातक धनवान, बुद्धिवान, व्यापार कुशल, आज्ञाकारी, धर्मपरायण होते हैं.

भरणी  “उग्र-अधोमुख” संज्ञक नक्षत्र रात्रि 2 बजकर 54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका “मिश्र व अधोमुख ” संज्ञक नक्षत्र रहेगा. भरणी नक्षत्र में उग्र व अग्निविषादिक कार्य, कुंआ-बावड़ी, बोरिंग, कृषि इत्यादि कार्य सिद्ध होते हैं. भरणी नक्षत्र में जन्म लेने वाला जातक सत्यवादी, सुमार्ग पर चलने वाला, सुन्दर, धनवान, बुद्धिमान होता है. इनका भाग्योदय प्राय 25 वर्ष कि उम्र के बाद होता है.

चन्द्रमा –  सम्पूर्ण दिन मेष राशि में संचार करेगा

व्रतोत्सव – बसंत ऋतू प्रारम्भ, छठ तिथि वृद्धि

राहुकाल – दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक

दिशाशूल – गुरुवार को दक्षिण दिशा मे दिशाशूल रहता है. यात्रा को सफल बनाने लिए घर से दही खा कर निकले.

आज के शुभ चौघड़िये – सूर्योदय से प्रातः 8.29 मिनट तक शुभ का, प्रातः 11.17 से दोपहर 3.29 मिनट तक चर, लाभ, अमृत का और सायं 4.53  से सूर्यास्त तक शुभ का चौघड़िया.

error: Content is protected !!