Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा दो दिवसीय श्रीडूंगरगढ़ व मोमासर मंडल प्रशिक्षण शिविर का प्रथम दिन संपन्न, कार्यकर्ताओं को बताई पार्टी की रीति-नीति ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यू्ज।17 फरवरी 2021।

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा में श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल व मोमासर मंडल के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रथम दिन बुधवार को सम्प्पन हुआ. सर्वप्रथम आये हुए सभी अतिथियों ने भारत माता व दीनदयाल जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की
प्रशिक्षण शिविर जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के निर्देशन में जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़ के नेतृत्व में हुआ जिसमें श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल में अध्यक्ष महावीर प्रजापत और मोमासर मण्डल में अध्यक्ष गंगाधर शर्मा ने अपेक्षित कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर लगाया, प्रशिक्षण शिविर में अपेक्षित भाजपा पधादिकारी,प्रतिनिधि व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।


बीकानेर देहात भाजपा पार्टी को मजबूत बनाने की कवायद इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से बीजेपी के पदाधिकारियों और वक्ताओं ने 10 विषयों पर अपनी बात रखी, बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की मजबूती बनाए रखने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे बीजेपी वर्तमान में पूरे दमखम के साथ राजस्थान में विपक्ष की भूमिका निभा सके. इसके साथ ही आने वाले समय में राजस्थान की सत्ता पर काबिज हो सके.

कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित किया गया,. कार्यक्रम के संबंध में श्रीडूंगरगढ़ शहर व मोमासर के मंडल अध्यक्षो ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखने को मिला. जिससे यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी और उसकी रणनीति को आने वाले समय में कोई पछाड़ नहीं सकता.

‘कार्यकर्ताओं से ही पार्टी है’

जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने दोनों मण्डल के शिविर का एक-रक सत्र लिया जिसमें बताया कि बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को दो दिन के इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रेरित किया गया है, ताकि उनका उत्साह बढ़े जिससे पार्टी औऱ मजबूत बने, पार्टी की रीति-नीति के बारे में सिखाया जा सके,क्योंकि कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत ही पार्टी आगे बढ़ती है.
श्रीडूंगरगढ़ शहर मंडल शिविर में वक्ताओं के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, पूर्व अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुमताज अली भाटी और ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री, शिविर सहसंयोजक मदनदास स्वामी,चेयरमैन मानमल शर्मा ने प्रदेश नेतृत्व के द्वारा दिये गए विषयो पर पार्टी कार्यकर्ताओं को रीति नीति का पाठ पढ़ाया और पार्टी की आगामी भूमिका के बारे में बताया और शिविर में सोशल मीडिया का सत्र सुरेन्द्र चुरा ने लिया,श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत और महामंत्री महेश राजोतिया,प्रदीप जोशी ने कार्यकर्ताओं का पंजीकरण करते हुए शिविर को विधिवत रूप से प्रारंभ किया जिसमे पार्षदगण भी उपस्थित रहे ।
इसी तरह मोमासर मंडल शिविर में वक्ताओं के रूप में बीकानेर शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह , जिला महामंत्री कुम्भाराम सिद्ध,जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत,भाजपा जिला मंत्री कौशल शर्मा,पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,सुभाष कमलिया,लक्ष्मीनारायण सेवग,भंवरलाल गोदारा ने सभी विषयों को पार्टी कार्यकर्ताओं के समक्ष रखा और विस्तार से सभी विषयों को समझाया ओर पार्टी को मजबूत करने का आहवान किया

प्रशिक्षण शिविर के जिला संयोजक भंवरलाल जांगिड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. श्रीडूंगरगढ़ में बैठक लेकर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिए ।

श्रीडूंगरगढ़ शहर मण्डल शिविर आडसर बास शिव धोरा में हुआ जिसका संयोजन युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ने किया और मोमासर मण्डल शिविर मोमासर में प्रजापति भवन में हुआ जिसका संयोजन विक्रमसिंह सत्तासर ने किया, इस दो दिवस शिविर का समापन 18 फरवरी को शाम 5 बजे होगा ।

error: Content is protected !!