Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ घुमचक्कर पर किसानों का चक्काजाम,यातायात बाधित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।6 फरवरी 2021।
किसानों के चक्काजाम में आज एनएच 11 हाइवे पर यातायात बाधित किया जा रहा है आज किसान सिर्फ एम्बुलेंस को रास्ता दे रहे है लगभग बसें अब बंद हो गई है और कई बसे अपने गतंव्य स्थान के बीच में ही रह गयी एंव अब पूनरासर फांटे व अन्य जगहों ट्रकों की लंबी कतारें भी अब देखने में नजर आ रही है विधायक गिरधारी महिया भी अपने साथियों के साथ अभी तक शेरुणा चक्काजाम में डटे हुए है श्री डूंगरगढ़ पुलिस व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्थ है और वही श्री डूंगरगढ़ घुमचक्कर पर डॉ विवेक माचरा,जिज्ञासु सिद्ध,राजेन्द्र बापेउ,पूनमचंद नेण आदि कई किसान नेता चक्काजाम में लगे हुए है।

error: Content is protected !!