Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सारस्वत को मिली सफलता,समन्दसर को मिला पहला सीए” जाने पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।2 फरवरी 2021।
द इंस्टिट्यूट चार्टेड एकाउंटेंटस् ऑफ इंडिया की ओर से सोमवार को जारी सीए फाइनल परिक्षा के परिणाम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गाँव समन्दसर के होनहार विद्यार्थी विजयपाल पुत्र काशीराम सारस्वत ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए सी ए की फाइनल परिक्षा पास की है। विजय के दादाजी लक्ष्मीनारायण जी सारस्वत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि विजय ने कड़ी मेहनत से शानदार सफलता प्राप्त कर परिवार व गाँव का नाम रौशन किया है। विजय के सीए बनने से पूरे गाँव में खुशी का माहौल है और गाँव के युवाओं का कहना कि विजय की यह सफलता हम सब के लिए प्रेरणादाई है।
विजय ने इस सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, परिवार व गुरुजनों से मिले सही मार्गदर्शन को दिया है।

error: Content is protected !!