Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कौन होगा श्री डूंगरगढ़ का नगरपालिका अध्यक्ष ? श्री डूंगरगढ़ की गली-मोहल्लो की चर्चा*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।1 फरवरी 2021।

श्रीडूंगरगढ़ हाल ही में हुए नगरपालिका चुनाव में भाजपा ने अपना दमखम दिखाया है जंहा कोंग्रेस के नेताओ का अपने फेवर में किया परिसीमन भी कुछ फायदा नही कर पाया।अब कल चुनाव परिणाम आने के बाद गली-मोहल्लों में पूरे दिन चुनाव की हार-जीत की ही चर्चा हुई ओर लोगो के मन मे भावी अध्यक्ष को लेकर भी सवाल है कि कौन होगा नगरपालिका का अध्यक्ष? श्री डूंगरगढ़ पालिका चुनावों में होटसीट रही वार्ड नं 6 से जुगलकिशोर तावणियां की पुत्रवधू एंव वार्ड 39 भाजपा नेता रामेश्वर पारीक के भाई अरुण पारीक विजय हुए है दोनों ही चेयरमैन के प्रबल दावेदार बताए जा रहे है वहीं आज नुक्कड़ों में लगे जमघट से कही दबी-दबी ये भी आवाज आ रही है कि भाजपा नेता रामेश्वर पारीक नगरपालिका चेयरमैन पद पर रहे है इसलिए शायद इसबार चेयरमैन प्रीति शर्मा ही बने।
श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका में मानमल शर्मा भी चेयरमैन पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताए जा रहे जो भाजपा के मण्डल अध्यक्ष भी रहे है बताया जा रहा है कि मानमल शर्मा भाजपा के जमीनी कार्यकर्ता है। और मानमल शर्मा की साफ-सुथरी छवि की वजह से क़स्बे वासी चेयरमैन के लिए उपयुक्त नाम बता रहे।

error: Content is protected !!