Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मतदान मेरा अधिकार, इस बार मास्क पहनकर हम करेंगे मतदान – वीनीत तावणियां*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 जनवरी 2021।

मतदान मेरा अधिकार, इस बार मास्क पहनकर हम करेंगे मतदान – वीनीत तावणियां,इसी स्लोगन को लेकर कस्बे के जागरूक युवा वीनीत तावणियां अपने वार्ड में घर-घर पहुंचे ओर वार्डवासियों मास्क पहन कर आने व ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की तावणियां ने बताया कि प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते हैं, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी ‘भारत निर्वाचन आयोग’ की होती है।मतदान करना सिर्फ हमारा अधिकार और कर्तव्य ही नहीं है बल्कि यह हमारा विश्वास है उस प्रतिनिधि के प्रति जिसे हमने अपना मत दिया है। हर एक मत कीमती होता है, जिससे हमारा लोकतंत्र बनता है।

error: Content is protected !!