Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

कल रात से रूठों को मनाने में आई तेजी,पार्टियों के कार्यकर्ता डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए दिखे

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।27 जनवरी 2021।
श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव में भाजपा,कोंग्रेस,

विकासमंच -कॉमरेड ,रालोपा,निर्दलीय सभी दल अपने कार्यकर्ताओं के साथ मैदान में जुटे है भाजपा,कोंग्रेस रूठों को मनाने में लगी है वंही दूसरी ओर विकासमंच ओर कॉमरेड भी अपने समर्थकों को निर्दलीयों को समर्थन दिलवाने में जुटे है। श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव की हॉटशीट रही वार्ड 6 को लेकर कस्बे में काफी चर्चा है जिसमे भाजपा से प्रत्याशी प्रीति शर्मा है वंही दूसरी ओर वार्ड न.8 की भी स्थिति रोचक है जंहा कोंग्रेस के बागी सोहन ओझा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है ओर कोंग्रेस से कमल किशोर नाई व उसी वार्ड से शिव प्रसाद तावणियां भाजपा से मैदान में है तीनो ही दमखम के साथ मैदान में जुटे है। आज कई रोचक बातें सामने आई की बड़े नेता बंद कमरों में समझाइश या कहे तो हाथाजोड़ी में लगे है और वार्डो के कार्यकर्ता बाहर बैठे अनुमान लगा रहे है कि अंदर क्या हो रहा है साफ है कि गीले-शिकवे दूर किये जा रहे है कुछ नाराज कार्यकर्ता नेताओ के रवैये से नाराज है तो कुछ टिकिट वितरण में खुद की ना चलने की वजह से रूठें है अधिकतर चुनावों में कार्यकर्ता पोलिंग पूरी होने के बाद जीत ओर हार का अंदाजा लगा लेते है पर इसबार के श्री डूंगरगढ़ पालिका चुनाव में पोलिंग पूरी होने के जस्ट बाद भी स्थिति साफ होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। रिपोर्ट-विनीत तावनिया

error: Content is protected !!