Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बीकानेर में पिछले 24 घंटे में सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव मिला, 15 दिनों में मिले 30 संक्रमित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।25 जनवरी 2021।

बीकानेर में काेरोना रोगियों की संख्या अब शून्य से पांच के बीच सीमित रह गई है। सोमवार को महज एक नया संक्रमित आया है, जबकि जांच कराने वालों की संख्या भी महज 140 रही। बीकानेर में पिछले 25 दिनों में 30 कोरोना संक्रमित सामने आये हैं जबकि सैंकड़ों की संख्या में नए रोगी हर रोज आ रहे थे। सोमवार को रानी बाजार क्षेत्र से एक नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है।

*पूरे महीने डबल डिजिट नहीं*

जनवरी के पूरे महीने में बीकानेर में एक बार भी डबल डिजिट रोगी नहीं आये। हर बार 10 से कम रोगी ही रहे, अलबत्ता पांच से ज्यादा रोगी कभी नहीं आये। इन 15 दिनों मे तीन बार तो बीकानेर में नए संक्रमित की संख्या शून्य ही रही, जबकि सात बार दो-दो रोगी आये। 15 दिन में 28 लोगों को कोरोना मुक्त किया जा चुका है।

*इस महीने मौत नहीं*

एक सुखद तथ्य यह भी रहा है कि जनवरी में बीकानेर में एक भी कोरोना पीड़ित की मौत नहीं हुई है। सरकारी रिकार्ड में सबसे ज्यादा मृत्यु सितम्बर में 39 लोगों की हुई थी, जबकि अगस्त में 34 व नवम्बर में 31 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी।

आज 30 केंद्रों पर टीकाकरण
बीकानेर में आज सोमवार को एक साथ 30 केंद्रों पर टीकाकरण । विभाग का लक्ष्य है कि 29 जनवरी तक सभी हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण हो जाये। अब 27, 28 व 29 जनवरी को भी 30-30 केंद्रों पर एक साथ टीकाकरण होगा।

error: Content is protected !!