Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ एबीवीपी के मोमासर कॉलेज इकाई की कार्यकारिणी घोषित इनको मिली जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 दिसंबर 2024

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा मोमासर कॉलेज इकाई में कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद जी को दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस कार्य क्रम में जिला भाग संयोजक प्रवीण गोसाई प्रवास पर रहे जिन्होंने एबीवीपी की रीति नीति के बारे में बताया तथा 5,6,7 जनवरी को पाली में 60 वा प्रांत अधिवेशन होगा जिसमें सभी दायित्वान कार्यकताओं को अधिवेशन में चलने का आग्रह किया । इसमें श्रीडूंगरगढ़ नगर इकाई नगर मंत्री लालचंद मेघवाल ने ABVP की कार्यशैली के बारे में बताया युवों के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चरणों में नमन वह मां सारदा नमन वह वंदन एबीवीपी की स्थापना 9 जूलाई 1949 में हुई एबीवीपी मूल उद्देश्य राष्ट्र का पुनः निर्माण करना है कहा देश वह विश्व का सबसे बड़ा राष्ट्र संगठन है छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है ज्ञान शील एकता यह ही परिषद् की विशेषता है आज का छात्र ही कल का नागरिक है अनेकों कार्य पर चर्चा की ।

नगर सहमंत्री रामकरण जी ने अपने विचार रखे किशन शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास और आज के समय में उसकी प्रासंगिकता के बारे में बताया। रणजीत बावरी ने कहा संगठन ही सर्वोपरि है नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल ने कॉलेज इकाई की घोषणा इस प्रकार की गई कृष्णा प्रजापत को इकाई अध्यक्ष का दायित्व दिया गया, पुष्पेंद्र यादव को इकाई उपाध्यक्ष, पलक भाटी को उपाध्यक्ष, सीता बोरा को उपाध्यक्ष, आईना मेघवाल को उपाध्यक्ष ,दानाराम मेघवाल को इकाई सचिव, विजयलक्ष्मी नाई को सह सचिव, बाबूलाल कुलहरी को सह सचिव, जगदीश प्रजापत को सहसचिव, नेतराम गोदारा को महाविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक, पंकज शर्मा को सह संयोजक, माया शर्मा को महाविद्यालय प्रमुख, धन्नी को कला संकाय प्रमुख, सुशीला मेघवाल को विज्ञान संकाय प्रमुख, नैना राजपूत को वाणिज्य संकाय प्रमुख ,श्रवण प्रजापत को स्वाध्याय मंडल प्रमुख, हरिओम प्रजापत को इकाई SFD संयोजक लालचंद मेघवाल को सहसंयोजक, सरोज जितेंद्र कमलिया को इकाई एस एफ एस संयोजक, सुनील प्रजापत को सदस्य , संयोजक अंकित सुथार सहसंयोजक ,पूजा मेघवाल को सदस्य, सुमन शर्मा सदस्य, श्रृंखला शर्मा इकाई खेल संयोजक, नितेश शर्मा महाविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए और जय श्री सुथार को इकाई कला मंच संयोजक बनाया गया।

error: Content is protected !!