Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ समायोजन से बिगड़ा स्कूल का गणित। 320 विद्यार्थियों के लिए चार अध्यापक। विद्यार्थियों ओर ग्रामीणों ने असंतोष जताया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 दिसंबर 2024

शिक्षकों के परमोशन और समायोजन के चक्कर में सरकारी स्कूलों का गणित बिगड़ गया है। प्रदेश के कुछ सरकारी स्कूलों में स्टूडेंट्स की तुलना में टीचर्स की संख्या बहुत कम रह गई है। हालात ये है कि इन स्कूल में हाफ इयरली कोर्स भी पूरा नहीं हो पाया है। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव मणकरासर के राउमावि के विद्यार्थियों व ग्रामीणों में असंतोष का माहौल है। यहां गत वर्ष सीनियर तक क्रमोन्नत का माहौल है। यहां गत वर्ष सीनियर तक क्रमोन्नत सकूल में कुल 320 विद्यार्थियों का नामांकन है जिनमें छात्राओं का नामांकन अधिक है। यहां 13 शिक्षक सेवारत थे। विभाग ने शिक्षकों के परमोशन व समायोजन किए हैं। पहले ही शिक्षकों की कमी से जूझ रहें इस विद्यालय से आठ शिक्षकों को अन्यत्र समायोजित कर दिया गया। अब स्कूल में मात्र 5 शिक्षक शेष है। इनमें भी एक पीटीआई को दूसरा स्कूल मिलने वाला है। विद्यालय मात्र चार टीचर्स के भरोसे है। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के दिनों में किए गए समायोजन से बच्चे खासे नाराज है। अभिभावक सरकार के इस निर्णय पर आपत्ति जता रहे हैं। ग्रामीणों ने स्कूल शीघ्र ही व्यवस्था नहीं होने पर स्कूल की तालेबंदी करने की बात कही है।

स्कूल में प्राचार्य और चार टीचर लगाने की मांग

स्कूल के विद्यार्थियों ने व्यवस्था गड़बड़ा जाने से खासी नाराजगी जताई है। कक्षा 11 तक संचालित हो रहे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है। अभिभावकों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के पश्चात स्कूल की तालाबंदी करने की चेतावनी दी है।

error: Content is protected !!