Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ गांवों और शहर में विद्युत के जर्जर पोल को लेकर कांग्रेस नेता ने ऊर्जा मंत्री को भेजा पत्र।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 दिसंबर 2024

कांग्रेस के नेता हरीराम बाना ने श्रीडूंगरगढ़ शहर व गांवो में विद्युत विभाग के लोहे के पोल, सीमेंट के जर्जर पोलों को बदलने व झूलते तारों को ठीक करवाने की मांग करते हुए ऊर्जा मंत्री को पत्र भेजा है। बाना ने बताया कि क्षेत्र में लोहे के पोल से आने वाले करंट के कारण बेजुबानों के मरने की अनेक घटनाएं हो रही है। वहीं झूलते तार व सीमेंट के जर्जर पोल भी परेशानी का कारण बने हुए है। बाना ने उपखंड अधिकारी सहित विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजकर ऐसे पोल चिह्नित कर उन्हें अतिआवश्यक कार्य में लेकर बदलवाने की मांग की है।

error: Content is protected !!