Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

स्कूलों में 12 दिन का शीतकालीन अवकाश।25 दिसंबर से 5 जनवरी तक रहेगा अवकाश।सर्दी बढ़ी तो कलेक्टर बढ़ाएंगे छुटिया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 दिसंबर 2024

प्रदेश के स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। हर साल शिविरा पंचांग में 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन से ही सर्दी की छुट्टियां शुरू जाती हैं, जो पांच जनवरी तक चलती हैं। इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि तेज सर्दी सर्दी पड़ने पर ही स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (25 दिसंबर के बाद) किया जाएगा, हालांकि उनके इस बयान को लागू नहीं किया गया और शिविरा पंचांग के हिसाब से ही छुट्टियां दी गई हैं।निदेशक सीताराम जाट ने बताया- शिविरा पचांग में पूरे साल की एक्टिविटी होती है। उसके अनुसार ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक छुट्टियां की गई है। ये प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए लागू होगा। सर्दी ज्यादा होती है तो जिला कलेक्टर अपने स्तर पर निर्णय करते हैं लेकिन अभी ऐसी कोई स्थिति नहीं है।राज्य सरकार ने छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश राजस्थान बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड के सभी स्कूलों (सरकारी और निजी) पर लागू होगा।

कलेक्टर को मिलता है अधिकार

शिक्षा विभाग 5 जनवरी के बाद स्कूलों में छुट्टी करने का अधिकार कलेक्टर को दे देते हैं ताकि वो अपने-अपने क्षेत्र में सर्दी के आधार पर छुट्टियां कर सकें। पिछले सेशन में कलेक्टर्स ने ही अधिकांश जिलों में छुट्टी कर दी थी।

शिक्षा मंत्री बोले थे-सर्दी पड़ने पर ही घोषित की जाएगी छुट्टी

जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में चार महीने पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था- इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित तिथियों पर देने की बजाय सर्दी पड़ने पर ही घोषित किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में आमतौर पर शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक दिया जाता है, लेकिन अब शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की तारीख में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है।

पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि शीतकालीन अवकाश की अवधि में सर्दी का असर ज्यादा देखने को नहीं मिलता। बाद में कड़ाके की सर्दी पड़ती है। स्कूलों में अवकाश घोषित करने पड़ते हैं। ऐसे में विभाग मंथन कर रहा है कि प्रदेश में जब

error: Content is protected !!