Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ द्वारा मुद्रित तेरापंथ कैलेंडर का हुआ विमोचन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 दिसंबर 2024

तेरापंथ कैलेंडर का सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासन श्री साध्वी कुंथुश्री जी और साध्वी संघ प्रभा जी सहित सहवर्ती साध्वियों के सान्निध्य में तेरापंथ युवक परिषद के पदाधिकारी, सदस्यगणों ने सेवा केंद्र मालू भवन में वर्ष 2025 के तेरापंथ कैलेंडर की प्रथम प्रति का अनावरण करवाया।तेरापंथ कैलेंडर के संयोजक/ उपाध्यक्ष दीपक जी छाजेड़ ने बताया की तेरापंथ युवक परिषद पिछले 7 वर्षों से लगातार तेरापंथ कैलेंडर मुद्रित कर रहा है और सभी तेरापंथी परिवारों में इसका वितरण किया जाता है।तेरापंथ कैलेंडर विमोचन के दौरान तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष मनीष जी नौलखा, उपाध्यक्ष मुकेश जी बोथरा, दीपक जी छाजेड़, मंत्री अमित जी बोथरा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया, संगठन मंत्री रौनक जी पारख, कोषाध्यक्ष ऋषभ जी बैद, सदस्य प्रदीप जी बरमेचा उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!