Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज।पढ़े क्षेत्र में खेल प्रेमियों के लिए खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 दिसंबर 2024

राजकीय खेल मैदान सुरजनसर में ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत द्वारा किया गया इस खेल मैदान में तहसील स्तर की लगभग 25 टीमें भाग ले रही, सरपंच ओम प्रकाश सारस्वत द्वारा खेल मैदान के विभिन्न विकास कार्य समतलीकरण पिच निर्माण, कार्य करवाया गया है, और भी कई कार्य ग्रामपंचायत द्वारा करवाना प्रस्तावित किया गया है,इस मौके पर गांव के सभी वार्ड पंच एवं गांव के मुख्य लोग पंच प्रतिनिधि सोहन राम डूडी, सत्यनारायण डूडी, भोमाराम डूडी ,रामेश्वर लाल सारस्वत , खींवकरण सारस्वत, छगलाल सारस्वत,, रामावतार सारस्वत, ओमप्रकाश डूडी, ओमप्रकाश मेघवाल, रोहित देहड़ू, प्रदीप डूडी, बहुत सारे ग्रामीण उपस्थित, रहे

error: Content is protected !!