Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कांग्रेसी नेता हरीराम बाना की अगुवाई में किसानों ने उपखंड अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 दिसंबर 2024

कांग्रेसी नेता हरीराम बाना की अगुवाई में किसानों ने उपखंड अधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। बाना ने उपखंड अधिकारी उमा मित्तल को ज्ञापन सौंपकर खरीद केंद्र पर उचित प्रबंधन की मांग की। हरीराम बाना ने कहा कि केंद्र पर तुलाई नाम मात्र की हो रही है व 300 से अधिक ट्रेक्टर ट्रॉली सहित अनेक वाहनों में किसान मूंगफली लेकर सड़क किनारे खड़े है। ऐसे में ठंड में रात दिन किसान परेशान होने के साथ यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। किसान कड़ाके की ठंड में चार से पांच दिन तक कतारों में खड़े है। इस दौरान बाना के साथ रीड़ी सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड, ओमप्रकाश जाखड़, कन्हैयालाल बाना, विनोद जाखड़, श्रवण डूडी, भागुराम डूडी, सोहनराम, श्यामलाल, राजेश मेघवाल, राजू शर्मा, श्याम दास, बजरंग सिंह, मदनलाल जाखड़, मनोज महिया, गोपाल तर्ड, श्रीराम, सीताराम कड़वासरा, चेतनराम, दुलदास, हरीओम प्रजापत, शुभम शर्मा, ओमप्रकाश भादू, रामकिशन साईं, लीलाधर गोदारा, मोहनराम नाई, तिलोकराम भादू, आदूराम बाना, राजन मूंड, सोहन महिया, किशन वाल्मीकि, सुरजाराम, मोडाराम, चुन्नीलाल, मोहननाथ सिद्ध, राहुल सहित अनेक किसान मौजूद रहें।

error: Content is protected !!