श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 दिसंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव में एक शख्स को बोलेरो गाड़ी ने इतनी जबर्दस्त टक्कर मार दी कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया। 55 साल के घायल को श्रीडूंगरगढ़ में प्रारम्भिक उपचार मिल सका और इसके बाद पीबीएम अस्पताल बीकानेर के लिए रैफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार रिड़ी गांव में एक ग्रामीण को सड़क किनारे चलते हुए सामने आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी। जिससे ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुआ है।
दोपहर करीब बारह बजे गांव में पंजाब नेशनल बैंक के सामने 55 वर्षीय चुननाथ पुत्र हुकमनाथ सिद्ध पैदल ही अपने काम से जा रहा था। इसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही चुननाथ दूर जाकर गिरा। उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। मौके पर आस पास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। उसे बाडेला की ओर से आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मारी थी। इसी गाड़ी के चालक ने उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया गया।घायल सिर में लगी चोट के कारण आईसीयू में भर्ती है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुय कर दी है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।