श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 दिसंबर 2024
ग्राम पंचायत सुरजनसर में नई आंगनवाड़ी का उद्घाटन सरपंच ओमप्रकाश सारस्वत ने शनिवार को किया। सारस्वत ने नन्हें बालकों व गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित योजनाओं का पूरा लाभ देने की बात कही। इस दौरान वार्ड पंच भेराराम सुथार, पंच प्रतिनिधि सोहनराम, ओमप्रकाश, सत्यनारायण डूडी, रामेश्वर सारस्वत, खींवकरण सारस्वत, मुनीराम, श्रवणराम सारस्वत, जवाराराम, ओमप्रकाश डूडी, ओमप्रकाश मेघवाल, रामरतन सहित आंगनबाडी कार्यकर्ता शोभा देवी, सुमित्रा देवी, विमला देवी, सावत्री देवी, रामकन्या, ममता, रामराय मीणा, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाडी सुपरवाइजर सरिता मौजूद रहें। सारस्वत ने विधायक ताराचंद सारस्वत का भी आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ वार्ड 18 में मुख्यमंत्री अमृत योजना के तहत आंगनबाड़ी का उद्घाटन।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू स्वामी ने बताया कि इस योजना के अनुसार 3 से 6 वर्ष के बालक/बालिकाओं को सप्ताह में तीन दिन दुग्ध पिलाया जायेगा।शनिवार को उपखण्ड स्तर पर इस योजना का उद्दघाटन पार्षद रामसिंह जागीरदार एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक श्रीमती सरिता सिहाग ने आंगनबाड़ी संख्या 18 में किया।इस अवसर पर पार्षद रामसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अमृत योजना में शुरू किये जा रहे दुग्ध वितरण योजना का सभी वार्डवासियों लाभ लेना चाहिए।क्योंकि दूध नन्हे बालक-बालिका के लिए पौष्टिक आहार है।इसका सेवन अवश्य करना चाहिए।इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित सभी बालकों का माला पहना कर स्वागत किया गया एवं दूध पिलाया गया।इस दौरान आशा सहयोगिनी श्रीमती परमेश्वरी देवी एवं सहायिका पूजा देवी भी उपस्थित रही।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।