श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 दिसंबर 2024
रविवार अमावस्या को विश्वहिंदू परिषद की तरफ से श्री श्याम धोरा प्रांगण में सत्संग का आयोजन रखा गया, जिसमे दीप प्रज्वलित के लिए जिला अध्यक्ष जगदीश जी स्वामी सरक्षक भंवरलाल जी दुगड़ , प्रखंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जी जोशी, बजरंग दल जिला संयोजक वासुदेव जी सारस्वत , दिप प्रज्वलित के पश्चात प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम जी सुथार ने गौमाता को राष्ट्र पशु घोषित किया जाए व हर सनातनी को अपने घर गौमाता रखनी चाहिए ऐसा सरकार को घोषित कर देना चाहिये, जो धर्म करते ह उनसे निवदेन है चार रोटी और एक गुड़ की डली अनुपात में देवे, के सत्संग प्रमुख तिलोक चंद जी प्रजापत ने बताया हर अमावस्या को श्री डूंगरगढ़ के अलग-अलग मंदिरों में सत्संग का आयोजन रखा जाएगा, सत्संग हीरालाल जी शिखवाल ,भूमिका जी पण्डिया, हनुमान जी कुदाल ने भजनों की प्रस्तुति दी, सत्संग में vhp के प्रसासन प्रमुख फतेह सिंह जी जांगिड़ , प्रखंड उपध्यक्ष अशोक जी नाइ ,प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम जी सुथार , विनय कुमार जी दुगड़ , श्याम धोरा गौशाला अध्यक्ष शुशील जी सहदेवडा प्रहलाद जी दर्जी ,ओम जी सोनी, पण्डित राकेश जी शर्मा व सभी भगत गण मौजूद रहे,











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।