Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विश्व हिंदू परिषद ने ट्रॉमा सेंटर को लेकर आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम,विधायक ओर ट्रॉमा सेंटर के दानदाताओं को ज्ञापन सौंपा।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 नवंबर 2024

विश्व हिंदू परिषद द्वारा उपजिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के भवन निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करवाने के लिए आज तीन अलग-अलग ज्ञापन सौंपे गए। परिषद ने यह ज्ञापन विधायक ताराचंद सारस्वत, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, तथा जनकल्याण फाउंडेशन कोलकाता के भामाशाह रामकिशन श्रीकिशन बाहेती एवं पवन प्रकाश चांडक को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया कि वर्ष 2023-24 के बजट में तात्कालीन सरकार द्वारा श्रीडूंगरगढ़ में उपजिला अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर के निर्माण की घोषणा की गई थी। इसके लिए 3 मई 2023 को राज्य सरकार द्वारा स्वीकृति जारी की गई और 9 मई 2023 को जनकल्याण फाउंडेशन कोलकाता के साथ एक अनुबंध (डव्न्) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बावजूद, आज तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।

विश्व हिंदू परिषद ने आरोप लगाया कि भामाशाह और प्रशासन के बीच आपसी सामंजस्य की कमी के चलते यह महत्वपूर्ण परियोजना रुकी हुई है। परिषद ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल और स्टेट हाईवे होने के कारण दुर्घटनओं की संख्या अधिक है। सही समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने के कारण कई लोगों की जान चली जा रही है । परिषद ने विधायक ताराचंद सारस्वत और मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा को लिखे ज्ञापन में उल्लेख किया कि इस मुद्दे को कुछ लोग अपने राजनीतिक निर्माण कार्य में हो रही देरी से क्षेत्र की जनता और संगठन में भारी आक्रोश है।दानदाताओं को अनुबंध का पालन करने की अपील फाउंडेशन को सौंपे गए ज्ञापन में परिषद ने भामाशाह से अपील की कि वे तात्कालिक सरकार के साथ हुए अनुबंध के तहत जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करें। यदि यह सामंजस्य नहीं बनता है तो परिषद ने अनुबंध रद्द कर अन्य दानदाता या राज्य सरकार से निर्माण कार्य करवाने की मांग की है।

जनता और परिषद की प्रमुख मांग

विश्व हिंदू परिषद ने मांग की है कि श्रीडूंगरगढ़ में उपजिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाए, ताकि आमजन को समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके। परिषद ने स्पष्ट किया कि यदि इस कार्य में और देरी हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने विधायक ताराचन्द सारस्वत से इस मामले में विशेष सक्रियता के साथ इसे जल्द से जल्द सुलझाने की मांग की । इस अवसर पर संरक्षक भँवर लाल दुगड़,है विखिंड अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी, बजरंग दल जिला संया वासुदेव सारस्वत, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख भीखाराम सुथार, प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक नाई, सत्संग प्रमृलोक प्रजापत, धर्मजागरण प्रमुख अशोक कमार बेद, प्रशासन प्रमुख फतेह सिंह जांगिड़, प्रदीप सन्तोष बोहरा सहित समाजसेवी, और आमजन उपस्थित

error: Content is protected !!