Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पंचायती राज चुनाव को देखते भाजपा ने कार्यकारिणी घोषित की श्रीडूंगरगढ़ से इनको मिली जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 नवंबर 2024

भाजपा के पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हेमनाथ जाखड़ ने शुक्रवार को पंचायत राज प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का विस्तार किया है। जाखड़ ने प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, प्रदेश संयोजब रघुवीर सिंह, देहात जिलाध्यक्ष जालमसिंह की सहमति से बीकानेर देहात पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक व सदस्य नियुक्त है। जाखड़ ने बताया समिति सदस्य रामनिवास महिया निवासी दुलचासर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विदित रहें रामनिवास पूर्व विधायक रेंवतराम महिया के पौत्र भी है। वहीं कोलायत संयोजक जेठूसिंह, लूणकरणसर लालदास स्वामी, खाजूवाला धर्मपाल बिरड़ा, नोखा में उदाराम मेघवाल को मनोनित किया गया है। वहीं सदस्य के रूप में श्रीडूंगरगढ़ में पूर्व सरपंच धीरदेसर चोटियान राजकंवर व पूर्व सरपंच मणकरासर पुरबाराम मेघवाल को शामिल किया गया है। वहीं कोलायत में पूर्व सरपंच सुमन रामावत, पप्पूराम मेघवाल, लूणकरणसर में कमला नायक व हरि सारस्वत, खाजूवाला में पूर्व जिला सदस्य दिलीप जलन्धरा, पुष्पादेवी सैन तथा नोखा में रेवंतराम शर्मा व भंवरी देवी को शामिल किया गया है। जाखड़ ने पंचायती राज प्रकोष्ठ के नवनियुक्त पदाधिकारी व सदस्यों को बधाई देते हुए पार्टी की रीति नीति के अनुसार कार्य करने की बात कही।

error: Content is protected !!