Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

*घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के 16वर्ष पुराने मामले में सुनाई सजा, 6आरोपियों को 7वर्ष के कारावास और 15हजार के अर्थदण्ड से किया दण्डित

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 दिसंबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ के अतिरिक्त सेशन न्यायालय द्वारा 16वर्ष पुराने एक मारपीट के मामले में सभी पहलुओं पर गौर करते हुए आरोपियों को 7वर्ष की कैद और 15000रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। राज्य की ओर से अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानू ने बताया कि 11मार्च 2009 को मोमासर बास निवासी रघुवीरसिंह ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके और परिवार की महिलाओं के साथ रात्रि में घर में घुसकर मोमासर बास के ही आरोपी भंवरसिंह, समुद्रसिंह, उम्मेदसिंह, हनुमानसिंह, पृथ्वीसिंह और नोसरिया निवासी तेजपालसिंह ने जानलेवा हमला किया और महिलाओं के पहने हुए आभूषण भी तोड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की। राज्य की ओर से पैरवी करते हुए अपर लोक अभियोजक गोपीराम जानूं ने 14 गवाहों के बयान लेखबद्ध करवाए, 42 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए एवं 9 साक्ष्य सबूत न्यायालय में पेश किए। पीठासीन अधिकारी जयपाल ज्याणी ने सभी पहलुओं, साक्ष्यों और अपराध की गंभीरता को देखते हुए प्रत्येक आरोपी को विभिन्न धाराओं में 7साल का कारावास और 15हजार रुपये का अर्थदण्ड की सजा सुनाई।

error: Content is protected !!