श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 नवंबर 2024
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक ताराचंद सारस्वत की अनुशंसा पर प्रदेश सरकार की ओर से 5 नवीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्वीकृति मिली हैं। इस स्वीकृति के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जताया है। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ के ग्राम गुसाईंसर बड़ा,सूरजनसर,इन्दपालसर बड़ा,बिग्गा,हेमासर में नवीन आंगनबाड़ी केन्द्र खोले जाएंगे।विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए संकल्पित है। राजस्थान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिए गए विकसित भारत 2047 के लक्ष्य के अनुसार विकसित राजस्थान 2047 के लिए काम कर रहा है। इस दिशा में अभूतपूर्व कदम बढ़ाए गए हैं।
नवीन आंगनबाड़ी केंद्र स्वीकृत करवाने पर सभी ग्रामवासियों ने विधायक ताराचंद सारस्वत एवं राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा, उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती दिया कुमारी जी का आभार व्यक्त किया।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।