श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 नवंबर 2024
भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में विधायक ताराचंद सारस्वत ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 116 वें संस्करण को सुना।कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज बड़ा ही खास दिन है। आज एनसीसी दिवस है। एनसीसी का नाम सामने आते ही हमें स्कूल, कॉलेज के दिन याद आ जाते हैं। मैं स्वयं भी एनसीसी कैडेट रहा हूं। इसलिए पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इससे मिला अनुभव मेरे लिए अनमोल है। एनसीसी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व व सेवा की भावना पैदा करती है। इस दौरान विधायक सारस्वत ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम से हम सभी को बहुत कुछ जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह काफी प्रेरणादायक कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी देश के विभिन्न विषयों पर सीधे जनता से अपने मन की बात कहते हैं, जिससे जनता का उनके प्रति लगाव और बढ़ता है।
इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़,शहर महामंत्री महेश राजोतिया,भाजूमो जिला उपाध्यक्ष भवानी तावनियां,आईदान पारीक,लीलाधर सारस्वत,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि समुद्र सिंह,हनुमान डूडी,हनुमान राईका, भोल गिरी,रजनीकांत सारस्वत,हरिशंकर पुरोहित बिग्गा,भगवान सिंह लखासर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।