Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

महाराष्ट्र तथा राजस्थान में भाजपा की ऐतिहासिक व प्रचण्ड जीत पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ,राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने कार्यकर्ताओं साथ मनाया जश्न प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष को दी बधाई

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 नवंबर 2024

महाराष्ट्र में भाजपा की ऐतिहासिक व प्रचण्ड जीत तथा राजस्थान में 7 विधानसभाओ के उपचुनाव में 5 विधानसभा की ऐतिहासिक जीत पर विधायक ताराचंद सारस्वत और राज्य मंत्री रामगोपाल सुथार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा को सोशल मीडिया से बधाई दी तथा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दूरभाष के माध्यम से बधाई दी ।विधायक सारस्वत ने अपने ग्रामीण दौरे के बीच ही विधानसभा क्षेत्र के नौसरिया गांव के पास बीदासर रोड पर कार्यकर्ताओं के साथ पटाखे फोड़कर मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया । इस दौरान मौजूद रहे वाइस चेयरमैन बंशीधर सुथार,पार्षद जगदीश गुर्जर,महामंत्री महेश राजोतिया, युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां,मुलचंद इंदोरिया,पार्षद रामसिंह राजपुरोहित, राजू गुर्जर,नौरंगलाल, महेंद्र पुरोहित, मनोज गुर्जर,गणेश बिहानी,सीताराम सिखवाल,शंकर जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाई ।

 

error: Content is protected !!