Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र में देखे आसपास की चोरी की बड़ी खबरे। ढाणी से करीब दो लाख रुपए और सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गए चोर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 अक्टूबर 2024

बीकानेर शहर के बाद अब गांवों में चोरों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। पिछले चौबीस घंटे में ग्रामीण क्षेत्र के दो थानों में चोरी के मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें कोलायत में बड़ी चोरी को अंजाम दिया गया है, वहीं नाल गांव में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

कोलायत थाने के झझू गांव की रोही में भंवरराम जाट की ढाणी में चोरी हुई है। भंवरराम ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि रात करीब बारह बजे बाद उसकी ढाणी में अज्ञात चोर ने घुसकर एक लाख 90 हजार रुपए नगद चोरी कर लिए। इसके अलावा लाखों रुपए के गहने भी चोरी कर लिए, जिसमें अधिकांश गहने महिलाओं के थे। गहनों की लिस्ट भी पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू की है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल सुगनाराम को सौंपी गई है।

उधर, नाल गांव में भी चोरी हुई है। यहां चोर सोने-चांदी के जेवरात के साथ फ्रीज भी उठाकर ले गए। कल्पना धौल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि उसके घर का ताला तोड़कर चोर फ्रीज, तीन गैस सिलेंडर, कानों के झुमके और पांच हजार रुपए नगदी चोरी करके ले गए चोर। नाल पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।

 

 

error: Content is protected !!