Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्यवाही।46 मामले में फरार आरोपी चार थाने का वांछित अपराधी को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 16 अक्टूबर 2024

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की आज बड़ी कार्रवाई सामने आई चार थाने का वांछित अपराधी  भानीड़ा उर्फ भानीनाथ को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आज धर दबोचा। 6 माह से 46 मामलों में वांछित बदमाश भानिनाथ पुत्र रामुनाथ सिद्ध निवासी मोमासर बास को सीओ निकेत पारीक व थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देशन में गठीत टीम ने कड़ी मशक्कत से पीछा करते हुए पकड़ कर हवालात में पहुंचाया है। इसे पकड़ने में हैड कांस्टेबल हरिराम, देवाराम व कविन्द्र सहित कांस्टेबल पुनित, महीपाल, अनिल कुमार, महेश कुमार, राजवीर सहित क्यूआरटी टीम शामिल रही। वहीं कांस्टेबल राजवीर की विशेष भूमिका रही है। बता देवें भानिड़ा श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर, सरदारशहर सहित अनेक थानों में वांछित अपराधी है। पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी। थानाधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी को गुरूवार को अदालत में पेश किया जाएगा वहीं मामले की छानबीन हैड कांस्टेबल हरिराम कर रहें है।

error: Content is protected !!