श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 अक्टूबर 2024
नापासर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर से सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए चोरी कर लिए। चोरी की ये वारदात सींथल में हुई है, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।थानाधिकारी जसवीर ने बताया- वारदात नापासर थाना क्षेत्र के सींथल में एक बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में सींथल निवासी वासुदेव पुत्र मुलदान चारण ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि 22 अक्टूबर को उसके घर में चोरी हुई। उसकी मां खेत में काम कर रहे परिवार को खाना देने गई थी। पीछे मकान बंद था। जब मां वापस घर लौटी तो सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति घर से 70 हजार रुपए नकदी तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई संतोष नाथ को सौंपी है। थाना अधिकारी जसवीर ने बताया कि जल्दी ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपियों की पहचान करने में लगे हुए हैं। सींथल गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही अन्य मुख्य मार्गों पर लगे सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर