Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

देर रात सड़क हादसे में तीन की मौतः एक कार में जा रहा था परिवार, आठ महीने के बच्चे सहित तीन की मौत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 14 सितंबर 2024

शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। मृतकों में महज आठ महीने का एक बच्चा भी शामिल है। अल्टो कार में सवार ये लोग बीकानेर शहर में एक शोक सभा में हिस्सा लेकर वापस श्रीडूंगरगढ़ लौट रहे थे कि नौरंगदेसर के पास पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। हादसा रात करीब पौने बारह बजे हुआ।

अल्टो-पिकअप की आमने-सामने हुई भिड़ंत में 8 माह के बच्चे सहित तीन की मौत हो गई। तीन घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। इन घायलों में दो महिलाएं शामिल हैं। हादसा शुक्रवार देर रात जयपुर रोड पर नौरंगदेसर के पास हुआ। यहां आमने-सामने आल्टो और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ियां पिचकने के साथ ही आपस में फंस भी गई। इाईवे पेट्रोलिंग ने मशीनों से गाड़ियों को अलग करवाया। तब तक एक डॉक्टर मौके पर ही पहुंच चुका था ऐसे में घायलों को रैफर किया गया। बताया जाता है कि आठ माह के बच्चे ने पीबीएम ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ा। मृतकों में श्रीडूंगरगढ के कालूबास निवासी मनोज सोनी, आडसर बास निवासी कल्याण सोनी और आठ माह का बालक पार्थ पुत्र रमेश लावट शामिल है। घायलों में दो महिलाएं पूजा, निशा शामिल हैं। इनमें से एक उस बच्चे की मां है जिसकी हादसे में मौत हो चुकी है।

error: Content is protected !!