Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गाँव सातलेरा की बेटी खेलेगी राज्यस्तर पर।बांटी मिठाईयां,दी शुभकामनाएं

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 13 सितंबर 2024

क्षेत्र के गाँव सातलेरा से बड़ी खबर निकल कर आ रही है ।गाँव की सरकारी स्कूल राउमावि सातलेरा की बेटी माया जाखड़ का बालिका कबड्डी टीम अंडर-17 वर्ष में राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के प्रिंसिपल नौरत मल सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की बालिका कबड्डी टीम ने इस साल 68 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और पूरे टूर्नामेन्ट में हरफनमौला प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय की कबड्डी टीम की प्लेयर माया जाखड़ सुपुत्री श्रीराम जाखड़ सुपौत्री श्री हुकमाराम जाखड़ का राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु बीकानेर जिले की टीम में चयन हुआ है।जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी ,विद्यालय स्टॉफ और ग्रामवासियों ने गाँव की बेटी माया जाखड़ का राज्य स्तर पर चयन होने पर शुभकामनाएं दी।विद्यालय के मीडिया प्रभारी किशनगोपाल बीकानेरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर जिले की टीम का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु शिविर दिनाँक 13 सितम्बर से 15 सितम्बर तक राउमावि रिड़ी में चलेगा।17 सितम्बर 2024 से अनूपगढ़ में राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में बीकानेर जिले की टीम भाग लेगी।

error: Content is protected !!