Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

रीड़ी में श्री हरिराम जी महाराज का हूवा भव्य जागरण।विधायक सारस्वत का किया स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 सितंबर 2024

कल रात्रि झोरड़ा की धाम के बाद सबसे बड़ी हरिराम जी महाराज की धाम रिड़ी में विशाल जागरण व भव मेला भरा ज्ञान रात्रि जागरण में क्षेत्रीय जन-प्रिय विधायक श्रीताराचंद जी सारस्वत, शामिल हुए इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, नगरपालिका पार्षद जगदीश गुजर्र, शहर भाजपा महामंत्री महेश राजोतिया,उपाध्यक्ष मूलचंद इंदौरिया, रजनीकात शर्मा व पूर्व जिला परिषद सदस्य हेमनाथ जाखड़,तोलाराम जाखड़ सहित मेले में पधारे मेला कमेटी के मुख्या सत्यनारायण शर्मा (ठेकेदार )छगन नाथ पँवार, गांव रिड़ी के सरपंच प्रतिनिधि हेतराम जाखड़,पूर्व सरपंच रेखाराम मेघवाल,कालूनाथ जाखड़,हरिनाथ बलिहारा, भवर लाल जाखड़, भगवानाराम शर्मा, हिमताराम शर्मा,चेतन राम जाखड़, नानूराम जाखड़,दानाराम जाखड़,परमाराम शर्मा, रामनारायण सिद्ध, ओम प्रकाश जाखड़ सहित गांव के सभी गणमान्य नागरिकों ने विधायक जी सहित सभी महमानों का स्वागत किया, साफा, सोल व माला से भव्य स्वागत किया गया । मंच का संचालन ईस्वर नाथ सिद्ध ने किया और विधायक जी द्वारा मंदिर के पुजारी हरिराम नाई को साफा पहना कर स्वागत किया। विधायक जी ने करोड़ो रुपयों के विकास कार्य स्वीकृत करवाए उसके लिए, सरपंच प्रतिनिधि व पूर्व जिला परिषद सदस्य ने सभी पधारे मेहमानों को धन्यवाद दिया

error: Content is protected !!