Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जयपुर पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन।विधा भारती द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न। देखे दोनो खबर एक साथ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 सितंबर 2024

जयपुर पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ आगाज।

जयपुर पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय 17 वर्षीय बालिका कब्बड़ी प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में अतिथियों ने। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिले भर से 41 टीमों में करीब 600 खिलाड़ी व कोच श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें है। प्रतियोगिता का उदघाटन उपखण्ड अधिकारी उमा मित्तल, पतजंलि योग समिति की स्नेहा नारंग, वरिष्ठ पत्रकार कपिला स्वामी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद सेवग, शिक्षाविद भंवरलाल जानूं ने किया। इस मौके पर अतिथियों ने खेल से जीवन में हार जीत स्वीकार करने का प्रशिक्षण देने वाला उपक्रम बताया व सभी खिलाडियों को खेल भावना के साथ अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या शहरवासी, अभिभावक व खेल प्रेमी मौजूद रहे। सभी ने आयोजन के लिए जेपीएस द्वारा बनवाए गए तीन मैदानों व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उत्तम बताया। इस दौरान शाला निदेशक चंद्रमुखी घिंटाला ने अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान संदीप गोदारा, रमेश पारीक, अंशु शर्मा, सत्यपालसिंह, विनोद, राकेश पडिहार, भरत सिंह चारन, हरिश शर्मा, दिनेश, पूनम आदि ने सक्रियता रखी। कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की छात्रा आयुषी राजपुरोहित व साक्षी प्रजापत ने किया।

विधा भारती द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

श्रीमती नानू देवी चांडक आदर्श विद्या मंदिर,श्रीडुंगरगढ़ में विद्या भारती द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें जिले के आठ संकुल से 17 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता भैया और बहीन के बाल, किशोर और तरुण वर्ग के रूप में विभाजित की गई ।, भैया के तरुण वर्ग में रतनगढ़ तथा किशोर और बाल वर्ग में तारानगर संकुल में विजय हासिल की। इसी प्रकार बहनों के सभी बाल, किशोर और तरुण वर्गों में श्री डूंगरगढ़ संकुल ने अपने विजय का परचम लहराया । कार्यक्रम के समापन में स्थानीय समिति के अध्यक्ष आसाराम जी पारीक एवं जिले के सह सचिव मनीष जी बेदी ने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान किये। प्रतियोगिता का श्रेष्ठ आयोजन संकुल प्रधानाचार्य एवं संयोजक शक्ति सिंह जी यादव एवं बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन जी व्यास के सहयोग से संपन्न हुआ । विद्या भारती को राष्ट्रीय स्तर की एसजीएफआई की मान्यता प्राप्त है ।

error: Content is protected !!