Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र के कांग्रेस नेता के चलती कार में लगी आग,गाड़ी से कूदकर बचाई जान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 सितंबर 2024

बीकानेर में कांग्रेस नेता संजय आचार्य की कार में शनिवार देर रात जस्सूसर गेट पर आग लग गई। चलती कार में जब कार लगी तब खुद आचार्य कार चला रहे थे, लेकिन लोगों ने इशारा करके उन्हें रोक दिया। गनीमत रही कि समय रहते वो खुद बाहर आ गए।शहर कांग्रेस के महासचिव और गांधी दर्शन के संभाग संयोजक रहे आचार्य जस्ससर गेट पर ओवरब्रिज सेशहर कांग्रेस के महासचिव और गांधी दर्शन के संभाग संयोजक रहे आचार्य जस्सूसर गेट पर ओवरब्रिज से उतरकर मुरलीधर व्यास नगर की ओर जा रहे थे। रास्ते में कुछ लोगों ने कार के आगे आकर रुकने के लिए कहा। पहले तो आचार्य समझे नहीं लेकिन बाद में कार रोकने पर पता चला कि आग लग गई। जैसे ही आचार्य कार से बाहर निकले, आग टायर तक जा पहुंची, जिससे बड़ा विस्फोट भी हुआ। गनीमत रही कि तब तक कार रुक चुकी थी, अन्यथा असंतुलित होने से हादसा भी हो सकता था। आचार्य ने बताया कि उनके बाहर निकलने से कुछ सैकंड्स के बाद ही कार में धमाका हो गया। आग आगे के हिस्से तक सीमित रही। मौके पर लोगों ने पानी डालकर आग को बुझा दिया। अभी कुछ दिन पहले ही आचार्य ने अपनी कार की जयपुर से रिपेयरिंग करवाई थी। शनिवार रात कार में अंदर ही कहीं शार्ट सर्किट हुआ, जिससे कार के बोनट में आग लगी। हादसे के बाद जस्सूसर गेट पर अफरातफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए।

error: Content is protected !!