Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तेजाजी महाराज का होगा भव्य मैला और जागरण। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा की अध्यक्षता में मैला कमेठी की आज हुई मीटिंग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 सितंबर 2024

श्री वीर तेजा धर्मशाला श्रीडूंगरगढ़ में समाज के प्रबुद्ध जनों की बैठक रखी गई जिसकी अध्यक्षता महर्षि दयानंद छात्रावास एवं वीर तेजा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मंगलाराम गोदारा द्वारा की गई बैठक में निम्न अनुसार निर्णय लिए गए 1. दिनांक 13 सितंबर 2024 को श्री तेजा दशमी के अवसर पर भव्य एवं विशाल मेला का आयोजन होगा, जागरण के प्रचार प्रसार हेतु वाहन गांव में भेजे जाएंगे, तथा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई 2 निर्माणाधीन वीर तेजाजी मंदिर का जल्द ही निर्माण पूर्ण करवाया जाएगा तथा निर्माण हेतु घोषित सहयोग राशि के सहयोगी समाज बंधुओ के नाम की सूची मेल के दौरान चस्पा की जाएगी साथ ही घोषणा के उपरांत संस्था में सहयोग की राशि 12.9.2024 तक जमा नहीं करवाने वाले घोषणा कर्ताओ का नाम बकायादारों दके रूप में चस्पा किया जाएगा 3 संस्था की चार दिवारी जो कई स्थानों से टूट गई है उसकी रिपेयरिंग हेतु चर्चा की गई व समाधान हेतु आगामी दिनों में कार्य योजना बनाई जाएगी, 4 संस्थान के अंदर ट्रस्ट के सानिध्य में सभी कार्य संचालित करने का प्रस्ताव श्री तोलाराम जी जाखड़ द्वारा रखा गया I निम्न लोगों का सानिध्य प्राप्त हुआ श्री मूलाराम भादू, सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश बाना, हेतराम जाखड़, गोवर्धन खिलेरी, आइदान गोदारा, सरपंच जसवीर सारण, रामचंद्र चोटिया, कृषि मंडी अध्यक्ष ओमप्रकाश भादू, भवरलाल सारण, कानाराम तरड़, मास्टर प्रभु राम, मास्टर भंवरलाल जाखड़, सरपंच प्रतिनिधि भीख राज जाखड़, चांदराम चाहर, गोपाल सायच, हनुमान राम बाना,कालूराम बाना, गणेश जी पोटलिया, शेराराम जी चोटिया, हरिराम जी बाना, हनुमान राम जी सहु, भंवर लाल जी जाखड़ अभय सिंह पुरा, गोपाल राम जी खिलेरी जेतासर, रामकुमार डोटासरा, भंवरलाल गोदारा ठुकरियासर, सूरजाराम गोदारा कल्याणसर नया, जगदीश बाना, सोहनलाल महिया, ओम प्रकाश ज्याणी लिखमादेसर, प्रभु राम झोर्ड, किशन लाल सियाग, तोलाराम सियाग, लालू राम कुकना, गोपी राम जानू, हरलाल बाना, मांगीलाल बाना, आदु राम जी जाखड़, तुलछा राम बाना, ओमप्रकाश गरुवा, कन्हैया लाल हुड्डा, प्रभु राम चोटिया, मालाराम चोटिया, किशन लाल चोटिया, गोपीचंद जी, संतोष गोदारा धोलिया, भगवान राम जी जैसलसर, सुशील जी सेरडिया, श्याम सुंदर आर्य, कुंभाराम जैपीएस, नानूराम जी, सोहन जी भिंझासार, हरिराम जी उपनी, भंवर लाल जी पूनिया सरपंच, रामेश्वर जी गोदारा सरपंच, रुपाराम पूनिया कितासार, केसारा राम जी जाखड़ अभय सिंह पुरा, घनश्याम मुंड सोनिया सर, हेतराम जी अभय सिंह पुरा, हजारी जी कुंता सर, रामचंद्र जी गीला, किशन लाल भादू, राजेश मंडा आदि गणमान्य लोगो कि उपस्थित रही, कमेटी ने सभी सहभागिता निभाने वालों का आभार प्रकट किया

error: Content is protected !!