Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्री श्याम परिवार संघ कल जायेगे खाटू,संघ की रवानगी की तैयारिया बड़ी धूमधाम से चल रही है।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 सितंबर 2024

श्याम भगतो के लिए बड़ी खबर। श्री श्याम परिवार संघ हर साल की भांति इस बार भी संघ बड़ी धूम धाम से कल रविवार को सुबह श्याम धोरा से संघ निकलेगा। बाबा के जयकारों के साथ भगत होगे रवाना।कमल झंवर ने बताया कि संघ बाबा की अखंड ज्योति रथ के साथ 8 तारीख को धूमधाम से रवाना होगा। 14 तारीख को खाटू पहुंचेगा।14 तारीख को संघ परिवार की तरफ से खाटू में श्याम बहादुर रेवाड़ी वाले की धर्मशाला में भव्य श्याम कीर्तन होगे। जिसमे कलाकार रामचंद्र राव, हीरालाल सिखवाल और भूमिका पांडिया होगे। संपर्क सूत्र 9460927985,8249289887

error: Content is protected !!