Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सोलर प्लांट के लिए राज्य कृषि खेजड़ी की अंधाधुंध कटाई को रोकने हेतु।प्रकृति प्रेमियों ने उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 6 सितंबर 2024

सोलर प्लांट की कंपनियों द्वारा अंधाधुंध राज्य वक्ष खेजड़ी के पेड़ों की कटाई की रोकथाम के लिए आज तहसील के पर्यावरण प्रेमियों में दिखाओ भारी रोज एसडीएम साहबा को ज्ञापन व वन विभाग रेंजर साहब को ज्ञापन सोपा जिसमें मूलाराम भादू प्रदेश महासचिव पीसीसी अध्यक्ष रामरतन हरलाल रायचंद निहालचंद शंकर लाल रामनिवास पत्रकार शुभकरण मोहनलाल कैलाश रतनलाल मेघवाल बंसीलाल श्याम सुंदर मांगीलाल रामकुमार मांगीलाल गोपाल मनोज कुमार सुभाष रामसागर जगदीश धारणिया सीताराम महेंद्र आदि।सभी ने उपखंड अधिकारी से ग्वार लगाई है कि एक भी पेड़ तहसील में ना कटे छत्तीकोम के पर्यावरण प्रेमियों में भारी रोशन है पर्यावरण एवं जीव रक्षा के तहसील अध्यक्ष शिव कैलाश बिश्नोई ने बताया कि अगर ईसी तरह से पेड़ काटते रहे तो धरती पर मानव जीवन समाप्त हो जाएगा और समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है

error: Content is protected !!